![Kitchen hacks: अनार छीलना लगता है झंझट का काम, तो जानिए अनार छीलने का सबसे आसान तरीका](https://static.abplive.com/abp_images/734398/thumbmail/Pomegranate%20peel%201.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kitchen hacks: अनार छीलना लगता है झंझट का काम, तो जानिए अनार छीलने का सबसे आसान तरीका
ABP News
Benefits of Pomegranate: अनार छीलना (Peel Pomegranate) काफी मुश्किल काम होता है. अगर आप अनार छीलने का आसान तरीका (Easy Way To peel Pomegranate) जानना चाहते हैं तो इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं.
How to Peel Pomegranate Easily: अनार (Pomegranates) खाने से स्वास्थ्य को कई फायदे (Benefits Of Pomegranate) मिलते हैं, लेकिन अनार को छीलना (Peel Pomegranate) काफी मुश्किल काम लगता है. कई लोग इसी झंझट की वजह से अनार नहीं खाते हैं. अनार खाने में स्वादिष्ट और काफी पौष्टिक फल होता है. इसमें विटामिन सी, विटामिन के, फाइबर, प्रोटीन और पोटैशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जिससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं. शरीर में आयरन की कमी और हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए अनार खाने की सलाह दी जाती है. अगर आप भी अनार छीलने का आसान तरीका (Easy Way To peel Pomegranate) जानना चाहते हैं तो आप इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं. आइये जानते हैं. अनार छीलने का सिंपल तरीकाMore Related News