![Kitchen Garden Tips: किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये 7 पौधे, इन पौधे से मिलते हैं कई फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/78ce89da3957dd4cdeff0ccc28199118_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kitchen Garden Tips: किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये 7 पौधे, इन पौधे से मिलते हैं कई फायदे
ABP News
Gardening Tips: आज हम आपको कुछ हर्बल पौधों के बारे में बताएंगे, जिन्हें लगाकर आप अपने खाने के स्वाद तो बढ़ाएगें ही साथ ही आप स्वस्थ भी रहेंगे.
Gardening Tips: पेड़-पौधे और हरियाली किसे अच्छी नहीं लगती, लेकिन शहरों में ज्यादातर लोगों का जीवन 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट में ही गुजर रहा है. ऐसे में ज्यादातर लोग अपने बालकनी या छतों पर ऐसे पौधे लगाना पसंद करते हैं जो किचन गार्डन की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही उनके किचन में भी काम आए .आज हम आपको कुछ हर्बल पौधों के बारे में बताएंगे जिन्हें लगाकर आप अपने खाने के स्वाद तो बढ़ाएगें ही साथ ही आप स्वस्थ भी रहेंगे.
लेमन बामअगर आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं या अनिद्रा के शिकार हैं, तो लेमन बाम आपके लिए बहुत फायदेमंद है. लेमन बाम से पेट भी सही रहता है. यही नहीं, ये पौधा आपके घर की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाता है. यह पौधा एक नैचुरल पेस्ट कन्ट्रोलर है और सभी बिमारी फैलाने वाले कीटाणुओं को दूर रखता है.