
Kismat Connection: रिजेक्ट होकर भी बनीं Shahrukh Khan की हीरोईन, मॉल में शॉपिंग कर रहीं Anushka Sharma के लिए ऐसे खुले किस्मत के दरवाजे!
ABP News
ये 2007 की बात है जब बेंगलुरु की रहने वालीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक मॉल में शॉपिंग के लिए पहुंची थीं तब किसे पता था कि ये उनकी जिंदगी की सबसे शानदार शॉपिंग बन जाएंगी.
Anushka Sharma First Movie: कहते हैं किस्मत से ज्यादा और समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता. जो किस्मत पर यकीन करते हैं उनके लिए ये बात पत्थर की लकी है और जो जिन्हें किस्मत पर भरोसा नहीं उनके लिए ये किसी लतीफे से कम नहीं. लेकिन कुछ लोगों की कहानी सुनकर किस्मत पर यकीन करना जरूरी हो जाता है. किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की. जिनकी किस्मत के दरवाज़े खुले तो वो सीधे बॉलीवुड में आ गईं.
मॉल में शॉपिंग करते हुए हुआ मिला था ऑफरमीडिया रिपोर्ट्स की माने ये 2007 की बात है जब बेंगलुरु की रहने वालीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक मॉल में शॉपिंग के लिए पहुंची थीं तब किसे पता था कि ये उनकी जिंदगी की सबसे शानदार शॉपिंग बन जाएंगी. अनुष्का जिस शॉप पर शॉपिंग कर रही थीं वहीं पर मौजूद थे बॉलीवुड के बेहतरीन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स. जब उनकी नजर अनुष्का पर पड़ी तो उन्हें अनुष्का में शानदार मॉडल नजर आईं लिहाजा उन्होंने अनुष्का को मॉडलिंग की सलाह दे दी. ये सब मॉल में ही हो रहा था. और अनुष्का ये देखकर काफी हैरान थीं. बातों ही बातों में वेंडेल ने अनुष्का को लैक्मे फैशन वीक पर रैंप वॉक के लिए भी राज़ी कर लिया. अनुष्का तब मुंबई आईं और उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में वॉक किया. बस यही से उनके बॉलीवुड का रास्ता आसान हो गया. लेकिन किस्मत को थोड़ा और ज़ोर दिखाना अभी बाकी था.