Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: आने वाला है 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर, सलमान का स्वैग देखने को हो जाइए तैयार
AajTak
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार फैंस को लंबे समय से है. फिल्म से अभी तक 5 गाने रिलीज हो चुके हैं. इन सभी को दर्शकों का खूब प्यार मिला. फैंस का उत्साह और बेकरारी बढ़ाने के बाद अब मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं.
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. इस फिल्म में सलमान खान एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ऐलान जिस दिन से हुआ है, फैंस उसी दिन से इसे देखने के लिए बेकरार हैं. सलमान ने अपने लंबे बाल और स्वैग वाली चाल से सभी के दिल अभी तक खुश किए हैं. उनके इस कभी ना देखे लुक से दर्शकों के मन में बेसब्री को और बढ़ाया था. और सोने पर सुहागा किया फिल्म के गानों ने.
अभी तक आ चुके हैं ये गाने
'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म से अभी तक 5 गाने रिलीज हो चुके हैं. इसमें दो रोमांटिक गाने हैं- नाइयो लगदा और जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव). दो अपबीट सॉन्ग हैं- बिल्ली बिल्ली और Yentamma. साथ ही एक Bathukamma सॉन्ग है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को साउथ स्टाइल में देखा जा सकता है. इन गानों के रिलीज होने के बाद फैंस के मन में सवाल था कि 'किसी का भाई किसी की जान' की कहानी है क्या. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. आज शाम इस सवाल का जवाब सबके सामने होगा.
आज आएगा 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर
फिल्म के गानों को देखा जाए तो आपको पता चलता है कि सलमान खान का भरपूर स्वैग इसमें देखने मिलेगा. पूजा हेगड़े अपने क्यूट और शांत अंदाज में भाई की प्रेमिका का रोल निभा रही हैं. उनके साथ हैं वेंकटेश और भूमिका चावला भी हैं. भाई की पलटन भी बहुत बड़ी है, जो पूजा को पटाने में उनकी मदद करती है. ये फिल्म के तीन हिंदी गानों में हुआ है. इसके अलावा दो नए तेलुगू गानों पर ध्यान दिया जाए तो पता चलता है कि पूजा साउथ इंडियन कल्चर से आती हैं. उनके लिए सलमान भी तेलुगू ट्रेडीशन को फॉलो कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की लव स्टोरी को फिल्म में कैसे दिखाया जाने वाला है.
#KisiKaBhaiKisiKiJaan trailer out at 6pm @hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @jassiegill @siddnigam_off @ishehnaaz_gill @palaktiwarii @vinalibhatnaga1 pic.twitter.com/FrVxrg7z6I
13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को संध्या थियेटर के बाहर हुई भगदड़ में मृत महिला मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कुछ देर बाद वो रिहा भी हो गए थे. माना जा रहा था कि इससे फिल्म की कमाई में गिरावट आएगी, लेकिन आंकड़े इसके उलट ही आए. अल्लू की गिरफ्तारी और रिहाई के बाद आए नए आंकड़ों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस इंसीडेंट का फिल्म को और फायदा मिला है. फिल्म की पकड़ ढीली नहीं बल्कि और मजबूत हुई है.