Kishwer Merchant Son Covid Positive : किश्वर मर्चेंट के चार महीने के बेटे को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
ABP News
Corona Positive: एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के बेटे निरवैर को कोरोना हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को इसकी जानकारी दी है.
Kishwer Merchant Son Covid Positive: देशभर में कोरोना का कहर फिर छा रहा है. रोजाना लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्स भी कोरोना के शिकार हुए हैं. इस बार कोरोना का असर बच्चों पर भी पड़ रहा है. हाल ही में बड़े अच्छे लगते हैं फेम नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के बेटे सूफी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. अब किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) के बेटे भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. किश्वर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.
किश्वर और सुयश का बेटा निरवैर 4 महीने का है. किश्वर ने एनिवर्सरी पर पति सुयश की तारीफ में पोस्ट शेयर किया है साथ ही बताया है कि उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव है. उन्होंने सुयश की तारीफ करते हुए लिखा कि कैसे वह इस मुश्किल समय में उनका सपोर्ट बने हुए हैं.