
Kishwer Merchant Baby Name: किश्वर मर्चेंट और Suyash Rai ने अपने बेटे के नाम का किया खुलासा, Video शेयर कर फैंस को दी जानकारी
ABP News
Kishwer Merchant Baby Name: टीवी की फेमस एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और उनके पति सुयश राय ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है.
Kishwer Merchant Baby Name: टीवी की फेमस एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और उनके पति सुयश राय (Suyash Rai) ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. 27 अगस्त को उनके बेटे का जन्म हुआ है. किश्वर और सुयश जन्माष्टमी के दिन अपने बच्चे को घर लेकर आए. कपल ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने बच्चे का नाम का खुलासा किया है. इस वीडियो में कपल का पूरा परिवार नजर आ रहा है. किश्वर-सुयश ने अपने बेटे का नाम 'निर्वैर' (Nirvair) रखा है. 'निर्वैर' का अर्थ है जिसका कोई दुश्मन नहीं है. वीडियो शेयर करते हुए सुयश ने लिखा, "हैलो वर्ल्ड. मिलिए निर्वैर राय से. मैं बार-बार कह रहा हूं कि यह सबसे खूबसूरत अहसास है जिसे हमने अनुभव किया है. मैं इसे और भी खास बनाने और आशीर्वाद के लिए आपको लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं."More Related News