Kisan Samman Nidhi: आने वाली है आठवीं किस्त, लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम
Zee News
किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की अगली किस्त होली (Holi) के आस-पास जारी की जा सकती है लेकिन सरकार ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि गलत जानकारी देकर किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने गाइडलाइंस (Guidelines) के जरिए बताया है कि कौन-कौन से किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं.
दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi के तहत केंद्र सरकार योजना के लाभार्थी किसानों को हर वित्त वर्ष में 6,000 रुपये की मदद देती है. किसानों के खाते में ये रकम सीधे ट्रांसफर की जाती है. हर 4 महीने के अंतराल पर सरकार 2-2 हजार रुपये की 3 किस्त किसानों को भेजती है. चालू वित्त वर्ष की सभी तीनों किस्त सरकार किसानों के बैंक खातों में डाल चुकी है. माना जा रहा है कि अगली किस्त होली से पहले डालकर सरकार किसानों को तोहफा दे सकती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है. आप पंचायत सचिव, पटवारी या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)के लिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ये रजिस्ट्रेशन घर बैठे किया जा सकता है.More Related News