Kisan Protest in Punjab: जालंधर में गन्ना किसानों के प्रदर्शन के चलते 50 ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट
ABP News
Kisan Protest in Punjab: बीकेयू-दोआबा के किसान नेता एमएस राय ने कहा ने कहा कि अगर सरकार ने आज शाम तक हमारे साथ बातचीत नहीं की, तो हम पंजाब बंद का आह्वान करेंगे.
Kisan Protest in Punjab: गन्ने की दाम में वृद्धि की मांग कर रहे किसानों ने शनिवार को जालंधर में रेल पटरियों और एक नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. इससे ट्रेनों का परिचालन और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. फिरोजपुर संभाग के रेलवे अधिकारियों के अनुसार 50 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं 54 ट्रेनों को यो तो दूसरे मार्ग पर मोड़ दिया गया या उन्हें गंतव्य स्थान से पहले ही रोक दिया गया. सैंकड़ों किसानों ने शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए आंदोलन शुरू किया था ताकि पंजाब सरकार पर गन्ना बकाया और गन्ना कीमतों में बढ़ोतरी से संबंधित उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव डाला जा सके. शनिवार को उन्होंने मांगो की पूर्ति तक अवरोधक हटाने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि आपात सेवा वाले वाहनों की आवाजाही को अनुमति दी गई है. जालंधर जिले के धनोवली गांव के निकट प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा मार्ग को अवरूद्ध कर दिया.More Related News