![Kisan Mahapanchayat Live Updates: किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, abp न्यूज़ से बोले- जो सरकार हमारे खिलाफ काम करेगी हम उसके खिलाफ काम करेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/df12bea3aa8ce67b0af7283e00e66f68_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kisan Mahapanchayat Live Updates: किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, abp न्यूज़ से बोले- जो सरकार हमारे खिलाफ काम करेगी हम उसके खिलाफ काम करेंगे
ABP News
Kisan Mahapanchayat News: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता के अनुसार, यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे विभिन्न राज्यों में फैले 300 किसान संगठनों के किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं.
Kisan Mahapanchayat News: केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में रविवार की सुबह विभिन्न राज्यों के किसान मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होने वाली किसान महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए. अगले वर्ष की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस आयोजन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 'किसान महापंचायत' का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे विभिन्न राज्यों में फैले 300 किसान संगठनों के किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं, जहां 5,000 से अधिक लंगर (भोजन स्टाल) लगाए गए हैं. संगठनों के झंडे और अलग-अलग रंग की टोपी पहने किसान बसों, कारों और ट्रैक्टरों के जरिए यहां पहुंचते देखे गए. आयोजन स्थल के आसपास कई चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं. जीआईसी कॉलेज के मैदान तक पहुंचने में असमर्थ लोगों को कार्यक्रम देखने की सुविधा प्रदान करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं.More Related News