Kisan Kalyan Sammelan: 18 सितंबर को लखनऊ में होगा किसान कल्याण सम्मेलन का आयोजन, सीएम योगी होंगे शामिल
ABP News
UP Farmers: लखनऊ (Lucknow) में 18 सितंबर को किसान कल्याण सम्मेलन (Kisan Kalyan Sammelan) का आयोजन होगा. इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों से 50-50 किसान प्रतिनिधि बुलाए जाएंगे.
Lucknow Kisan Kalyan Sammelan: भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) की 11 और 12 सितंबर को चित्रकूट (Chitrakoot) में हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक के बाद अब 18 सितंबर को लखनऊ (Lucknow) में किसान कल्याण सम्मेलन (Kisan Kalyan Sammelan) का आयोजन होगा. इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों से 50-50 किसान प्रतिनिधि (Farmer Representative) बुलाए जाएंगे. सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी संबोधित करेंगे. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर प्रदेश भर से आए किसानों साथ संवाद किया था. इस कार्यक्रम में करीब 54 जिलों के 154 किसान (Farmers) शामिल हुए थे. सीएम ने इस दौरान कई एलान भी किए थे.
सीएम योगी ने किए थे कई एलान किसानों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि फसल अवशेष जलाने के कारण किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे. इतना ही नहीं उन पर जो जुर्माना लगाया गया है वो भी खत्म होगा. किसानों को कृषि अवशेष ना जलाने के लिए जागरूक किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा था कि किसी किसान के ट्यूबवेल की बिजली, बकाए के चलते नहीं काटी जाएगी. किसानों के पुराने बिजली बिल बकाए पर ब्याज देय ना हो, इसलिए ओटीएस स्कीम लाई जाएगी. किसानों ने बकाए का मुद्दा भी उठाया था जिसे लेकर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया था कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि गन्ना पेराई के नए सत्र से पहले पिछला सारा भुगतान करा दिया जाएगा. अब तक 82 फीसदी भुगतान हो चुका है.