Kisan Andolan: दिल्ली के बॉर्डर पर महापंचायत में जुटे सैकड़ों किसान, टिकैत बोले- बिना बातचीत के आंदोलन खत्म करने का प्लान नहीं
ABP News
Farmers Protest: आंदोलन के प्रमुख चेहरे राकेश टिकैत अब भी अड़े हुए हैं. टिकैत ने कहा कि जब तक MSP की गारंटी देने वाला कानून नहीं आता, मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलता पीछे नहीं हटेंगे.
Farmers Protest Completed 1 Year: किसान आंदोलन को आज एक साल पूरा हो चुका है. कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के एक साल पूरा होने पर किसान बड़ी संख्या में गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए. हरियाणा के बहादुरगढ़ में तीन कृषि कानूनों के विरोध की पहली बरसी पर किसानों ने 'किसान महापंचायत' किया. इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है और बिना सरकार से बातचीत के आंदोलन खत्म करने का प्लान नहीं.
किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, अभी तो आंदोलन चल रहा है. केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, वे बात ही नहीं करना चाहते हैं. बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा.