
Kinnar को कभी भी Daan में न दें ये चीज, घर से चली जाएगी सुख-समृद्धि
Zee News
किन्नरों को शादी-जन्मोत्सवों, त्योहारों पर दान देने की परंपरा है. किन्नरों का आर्शीवाद पाने से जीवन सुखी हो जाता है लेकिन उन्हें वर्जित बताई गई चीजें दान करने से जिंदगी में संकट आ सकता है.
नई दिल्ली: हमारे देश में शादी, बच्चे के जन्म जैसे खास मौकों पर किन्नरों (Kinnar) के घर में आकर नाच-गान करने और दक्षिणा लेने की परंपरा है. ऐसे मांगलिक मौकों के अलावा त्योहारों (Festival) पर भी किन्नरों को दान-दक्षिणा दी जाती है. कहते हैं कि किन्नरों की दुआएं बहुत शुभ होती हैं. किन्नरों का आर्शीवाद (Blessings of Kinnar) पाने से जीवन सुखी होता है, लिहाजा लोग किन्नरों को दान भी दिल खोलकर देते हैं. हालांकि किन्नरों को कुछ चीजें दान (Donate) में देने की मनाही है. ऐसा न करने पर घर-परिवार पर संकट आ सकता है. प्लास्टिक और स्टील का सामान- किन्नरों को प्लास्टिक का सामान नहीं देना चाहिए, इससे घर के सदस्यों की उन्नति रूक जाती है. इसके अलावा उन्हें कभी स्टील के बर्तन भी दान में नहीं देने चाहिए. इससे घर की सुख-शांति खत्म हो जाती है और घर में दरिद्रता आती है.More Related News