Kinetic Zulu: काइनेटिक ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'जुलु', 104Km की रेंज और कीमत है इतनी
AajTak
Kinetic Zulu इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.27 kWh की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी इस्तेमाल किया गया है, जो सिंगल चार्ज में 104 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ ही लगातार नए मॉडलों की एंट्री हो रही है. अब काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) ने घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Kinetic Zulu को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 94,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
कंपनी का दावा है कि, Kinetic Zulu इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया है और इसकी डिलीवरी अगले साल से शुरू की जाएगी. बाजार में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मुख्य रूप से Ola और Ather जैसे ब्रांड्स के मॉडलों को टक्कर देगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है, जो कि इसे बाजार में दूसरे स्कूटरों से मुकाबला करने में मदद करेंगे.
लुक और डिज़ाइन की बात करें तो Kinetic Zulu में कंपनी ने LED हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटो कट चार्जर और साइड स्टैंड सेंसर जैसी सुविधाएं दी है. यदि स्कूटर का स्टैंडड नीचे गिरा हुआ होगा तो इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक लाइट से इस बात का अलर्ट प्रदर्शित होगा. इसके अलावा स्कूटर के अंडरसीट स्टोरेज में भी लाइट दी गई है.
Kinetic Zulu की साइज:
कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में 160 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो कि इसे तकरीबन हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से दौड़ने में मदद करता है. साइज की बात करें तो इस स्कूटर की लंबाई 1,830 मिमी, ऊंचाई 1,135 मिमी और चौड़ाई 715 मिमी है. इसका व्हीलबेस 1,360 मिमी और वजन 93 किलोग्राम है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है.
बैटरी पैक और रेंज:
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.