Kim Jong Un: किम जोंग-उन की बर्बरता, दक्षिण कोरियाई वीडियो देखने के लिए तीन साल में 7 लोगों को सुनाई मौत की सजा
ABP News
North Korea: किम जॉन्ग उन ने बीते 3 सालों में 7 लोगों को मौत की सजा इसलिए सुना दी क्योंकि उन्होंने कुछ डिस्टर्बिंग दक्षिण कोरियाई वीडियो को देखा था.
North Korea: उत्तर कोरिया अपने अजीबोगरीब नियमों को लेकर अकसर चर्चा में रहता है. वहीं, आज एक बार फिर इसी उत्तर कोरिया सख्त तेवर को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, मानवाधिकार संगठन ने बताया, उत्तर कोरिया ने बीते 3 सालों में 7 लोगों को मौत की सजा केवल इसलिए दे दी क्योंकि उन्होंने कुछ डिस्टर्बिंग दक्षिण कोरियाई वीडियो को देखा था. वहीं, बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जॉन्ग उन ने सजा का ऐलान किया था.
सियोल की अधिकार संगठन, ट्रांजिशनल जस्टिस वर्किंग ग्रुप ने छह साल में 683 उत्तर कोरियाई दलबदलुओं के साथ इंटरव्यू किया जिसके बाद 27 को डॉक्यूमेंटशन के रूप में पेश किया. इनमें से अधिकतर में ड्रग्स, वेश्यावृत्ति और मानव तस्करी से संबंधित अपराधों का आरोप लगाया था.