
Kids of these zodiac sign: झूठ बोलने में सबसे तेज़ होते हैं इस राशि के बच्चे, कहीं आपका बच्चा भी तो इन्हीं में से नहीं?
ABP News
झूठ बोलने पर कहीं न कहीं राशि का असर होता है तो चलिए आज जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनमें आने वाले बच्चे बहुत झूठ बोलते हैं.
क्या आपका बच्चा भी झूठ बोलता है? अगर हां तो क्या आपने कभी उसकी राशि चेक की है? अब आप भी सोच रहे होंगे कि किसी बच्चे के झूठ बोलने से क्या कनेक्शन तो आपको बता दें कि कनेक्शन है और बहुत बड़ा कनेक्शन है. दरअसल हमारी राशि का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है और यही कारण है कि झूठ बोलने पर कहीं न कहीं राशि का असर होता है तो चलिए आज जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनमें आने वाले बच्चे बहुत झूठ बोलते हैं.
कर्क राशि- कर्क राशि के बच्चे बहुत ज़्यादा झूठ बोलते हैं. ये खुद को सही साबित करने के लिए किसी भी हद तक झूठ बोल सकते हैं और सबसे बड़ी बात ये इतनी सफाई से झूठ बोलते हैं कि इनके पेरेन्टस् आसानी से इनकी बातों में आकर बेवकूफ बन जाते हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे की भी राशि कर्क है तो आपको अपने बच्चे की काउंसलिंग करनी चाहिए और समझाना चाहिए कि झूठ बोलना ग़लत है.