![Kiara Advani Fitness: योग से लेकर फंक्शनल ट्रेनिंग तक फिट रहने के लिए कई एक्सरसाइज करती हैं Kabir Singh की 'प्रीति'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/843e7069aaf360515704a91b7f6940d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kiara Advani Fitness: योग से लेकर फंक्शनल ट्रेनिंग तक फिट रहने के लिए कई एक्सरसाइज करती हैं Kabir Singh की 'प्रीति'
ABP News
साल 2019 की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्मों में से रही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh).....
'कबीर सिंह' (Kabir Singh) के बाद कियारा (Kiara Advani) दर्शकों के साथ-साथ निर्देशकों की भी पहली पसंद बन गई हैं. फिल्म में 'प्रीति' के किरदार को कियारा (Kiara Advani) ने जिस खूबसूरती से निभाया वो काफी शानदार था. अपनी एक्टिंग के अलावा कियारा (Kiara Advani) अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. उन्हें फिटनेस फ्रीक कहना गलत नहीं होगा. हालांकि, खुद को फिट, हेल्दी और फिगर मेनटेन करने के लिए कियारा (Kiara Advani) काफी मेहनत करती हैं. वो खूब वर्कआउट करती हैं और डाइट का भी ख्याल रखती हैं. कियारा (Kiara Advani) अक्सर अपने फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती रहती हैं. A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)More Related News