![Kiara Advani पतली होने में नहीं बल्कि Fit Body Mantra को करती हैं फॉलो, यहां जानें Fitness के लिए क्या खाती हैं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/e17365d6188e81108b5a84291ec7eb14_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kiara Advani पतली होने में नहीं बल्कि Fit Body Mantra को करती हैं फॉलो, यहां जानें Fitness के लिए क्या खाती हैं एक्ट्रेस
ABP News
Kiara Advani Diet and Exercise Secrets: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.
Kiara Advani Diet and Exercise Secrets: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक हिट फिल्में देकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. हाल ही में कियारा की फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई है जिसे दर्शक बेहद प्यार दे रहे हैं. वहीं, कियारा (Kiara Advani) अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. कियारा (Kiara Advani) की लोकप्रियता और फैन बेस उनकी कड़ी मेहनत के कारण तेजी से बढ़ा है. इतनी बिजी रहने के बाद भी कियारा (Kiara Advani) फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं करतीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा अच्छे मेटाबॉलिज्म के लिए रोज सुबह एक ग्लास गर्म पानी के साथ नींबू का रस लेती हैं. अपनी बॉडी को शेप में रखने के लिए कियारा कार्डियो, योगा, किकबॉक्सिंग और वेट ट्रेनिंग करती हैं. A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)More Related News