Kia Seltos ने इस बेस्ट सेलिंग SUV को छोड़ा पीछे, इतनी यूनिट्स बेचकर बनी नंबर-1
ABP News
Kia ने सितंबर के महीने में कुल 14,441 यूनिट्स की सेल की है. इसमें Kia Seltos की 9,583 यूनिट्स की सेल हुई. कंपनी ने अब तक देश में 3.3 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेच दी हैं. जानते हैं सेल्टॉस के फीचर्स.
देश में SUV कारों में मांग में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है. भारतीय ग्राहक सबसे ज्यादा इस सेगमेंट की कारों को पसंद कर रहे हैं. सितंबर में भी एसयूवी कारों की ही सबसे ज्यादा डिमांड रही. लेकिन अब सवाल है कि इस सेगमेंट में किस कार का जलवा है, शायद आपके दिमाग में Hyundai Creta का नाम आए, लेकिन ऐसा नहीं है. Kia की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी Seltos ने हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है. पिछले महीने इसकी 9,583 यूनिट्स की सेल हुई.
Kia ने अब तक बेचीं 3.3 लाख कारेंKia ने सितंबर के महीने में कुल 14,441 यूनिट्स की सेल की है. इसमें Kia Seltos की 9,583 यूनिट्स की सेल हुई, जबकि Kia Sonet की 4,454 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके अलावा किआ कार्निवाल की कुल 404 यूनिट्स बेची गईं. किआ इंडिया ने दावा किया है उसने महज 25 महीने में अब तक देश में 3.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल कर दी है. Kia का मार्केट शेयर पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल 1.4 फीसदी तक बढ़ गया है, इसके बाद अब किआ का मार्केट शेयर 7.8% तक पहुंच गया है.