KIA Seltos और Sonet फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें क्या-क्या बदला
ABP News
कार बाजार में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को देखते हुए तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लगातार अपडेट कर रही हैं.
कार बाजार में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को देखते हुए तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लगातार अपडेट कर रही हैं. इसी कड़ी में किआ इंडिया ने भी अपने दो प्रोडक्ट्स को अपडेट किया है. कंपनी ने अपने दो लोकप्रिय मॉडल सेल्टॉस और सोनेट के नए संस्करण को कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया है.
किआ इंडिया ने नई सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 10.19 लाख रुपये जबकि नई सोनेट की शुरुआती कीमत 7.15 लाख रुपये रखी गई है. किआ इंडिया ने एक बयान में कहा कि दोनों मॉडल के नए संस्करणों में कई नई खूबियां जोड़ी गई हैं. इनमें निचले संस्करण में भी चार एयरबैग देकर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश की गई है.
More Related News