![Kia की Seltos ने बढ़ाई Maruti, Tata की टेंशन ! 2 साल में बेच डाली 2 लाख कारें, जानिए इसमें ऐसा क्या खास है?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/23/905108-seltos.jpg)
Kia की Seltos ने बढ़ाई Maruti, Tata की टेंशन ! 2 साल में बेच डाली 2 लाख कारें, जानिए इसमें ऐसा क्या खास है?
Zee News
Kia Seltos SUV के बिक्री आंकड़ों ने Maruti और Tata Motors के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है. दो साल में ही 2 लाख से ज्यादा Seltos कारें Kia India ने बेची हैं.
नई दिल्ली: Kia India ने भारत में जबरदस्त परफॉर्म किया है. Kia ने भारत में अपने कामकाज के 2 साल में अपनी कॉम्पैक्ट SUV सेल्टॉस (Seltos) की 2 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. इसके अलावा, कंपनी ने अपना कामकाज शुरू करने के बाद से भारत में डेढ़ लाख से ज्यादा कनेक्टेड कारें बेची हैं. इस महीने की शुरुआत में Kia India ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. Kia, भारत में 3 लाख यूनिट्स की सेल्स हासिल करने वाली फास्टेस्ट कार मैन्युफैक्चरर भारत में बन गई है. Kia के मुताबिक, उसकी टोटल सेल्स में Seltos की हिस्सेदारी 66 फीसदी से ज्यादा है. Seltos की 58 फीसदी सेल्स टॉप वेरियंट्स से आई है. वहीं, ऑटोमैटिक वेरियंट्स की Seltos की सेल्स में 35 फीसदी हिस्सेदारी रही है.More Related News