Khwaja Moinuddin Chishti Dargah: दरगाह के दीवान ने कहा- Hijab पर प्रतिबंध महिला अधिकारों का हनन
ABP News
Hijab Controversy: देश में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. वही ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान के दीवान ने इस मामले में आपसे सौहार्द न बिगाड़ने की अपील करते प्रेस नोट जारी किया है.
Khwaja Moinuddin Chishti Diwan statment on Hijab Controversy: कर्नाटक (Karnataka) के एक स्कूल में 1 जनवरी को 6 छात्राओं (Girl Students) को हिजाब (Hijab) पहन कर क्लास में जाने से रोक दिया, जिसके बाद पूरे देश में इस घटना को लेकर विवाद (Controversy) छिड़ गया है. हिजाब विवाद (Hijab Controversy) के मामले में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह (Dargah) के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान (Diwan Syed Zainul Abedin Ali Khan) ने भी बयान दिया है.
उन्होंने हिजाब पर उठ रहे विवाद को लेकर कहा कि, "हिजाब पहनना मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) का संवैधानिक (Constitutional) और धार्मिक अधिकार (Religious Rights) है और इसे रोकना संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन (Violation of Constitutional Rights) है. सैयद जैनुल आबेदीन ने कहा कि, "किसी भी प्रकार की नफरत या विद्वेष फ़ैलाने वाली भाषा (Hate Speech) से निपटने के लिए भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure) में संशोधन (Amendment) की आवश्यकता है."