
Khel Ratna Award 2021: नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को 13 नवंबर को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड, देखें लिस्ट
ABP News
Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2021: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के अलावा पहलवान रवि कुमार, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश को भी यह अवार्ड मिलेगा.
Khel Ratna Award 2021 List: राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 13 नवंबर को नई दिल्ली में दिए जाएंगे. इस दौरान टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को समेत 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. नीरज के अलावा ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, पहलवान रवि कुमार और हॉकी टीम के खिलाड़ी श्रीजेश पीआर को भी इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इन सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दुनियाभर के खिलाड़ियों के बीच अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया. पिछले दिनों गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि कुमार समेत खेल जगत के 12 दिग्गजों को 'खेल रत्न' अवार्ड के लिए नामित किया गया था.