Khel Ratna Award: सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम बदलने पर कांग्रेस तिलमिलाई! कहा- छोटे दिल से लिया गया फैसला
ABP News
Khel Ratna Award: कांग्रेस ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के नाम का राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने का कांग्रेस स्वागत करती है.
Khel Ratna Award: सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल कर हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम कर दिया है. सरकार के इस कदम पर कांग्रेसी खेमे में खलबली है. हालांकि कांग्रेस ने मेजर ध्यानचंद के नाम का सम्मान करते हुए संतुलित प्रतिक्रिया दी है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए सरकार पर तीखा हमला भी किया है. कांग्रेस ने इसे छोटे दिल से लिया गया फैसला बताया. कांग्रेस ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर थे. सरकार को उनके नाम का राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. हालांकि राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदल कर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने का कांग्रेस स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को संकीर्ण सोच से ऊपर उठना चाहिए. मोदी को अब पीटी उषा, मेरी कॉम, सानिया मिर्जा, पुलेला गोपीचंद, सुनील गावस्कर, अभिनव बिंद्रा, कपिल देव आदि में से किसी के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा करनी चाहिए.More Related News