Khatron Ke Khiladi 11 Winner: Arjun Bijlani ने जीता KKK11, Divyanka Tripathi को हरा मारी बाजी
ABP News
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी (Khatron Ke Khiladi 11 Winner) अपने नाम कर ली है और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) जीत से महज एक कदम पीछे रह गई हैं.
Khatron Ke Khiladi 11 winner Arjun Bijlani: खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की जिस घड़ी का इंतजार दर्शकों से लेकर इसमें हिस्सा ले रहे कंटेस्टेंट को था वो घड़ी आ गई. आखिरकार इस बार कौन है खतरों का खिलाड़ी इसका ऐलान कर दिया गया है. नतीजा आने के बाद फैंस थोडे अचंभित भी हैं क्योंकि उन्होंने जो उम्मीद लगा रखी थी नतीजा उससे बिल्कुल उलट आया है. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी (Khatron Ke Khiladi 11 winner) अपने नाम कर ली है और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) जीत से महज एक कदम पीछे रह गई हैं. दिव्यांका को हराकर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने बाजी मार ली है.
अर्जुन बिजलानी बने विनरखतरों के खिलाड़ी 11 में अर्जुन बिजलानी ने हमेशा हर टास्क को न केवल कम्प्लीट किया बल्कि हर बार खुद को बेस्ट परफॉर्मंस देकर साबित भी किया. अर्जुन बिजलानी की तारीफ खुद शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने भी की थी. उन्होंने कहा था कि अर्जुन हमेशा अपना टास्क शांति से कम्प्लीट करते हैं वो ना हड़बड़ी मचाते हैं ना ही जीतने के बाद दिखावा करते हैं. जाते हैं टास्क खत्म करते हैं और वापस अपनी जगह पर आ जाते हैं. हर बार उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.