Khatron Ke Khiladi 11 Finale: शो से बाहर हुए Rahul Vaidya, जानिए फिनाले में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम
ABP News
Khatron Ke Khiladi 11 Finale: 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 राहुल वैद्य एलिमिनेट हो गए हैं. दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी सहित पांच कंटेस्टेंट्स शो के फाइनल में पहुंच गए हैं.
Khatron Ke Khiladi 11 Finale: 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi season 11) अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. जल्द ही शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट (Top 5 Contestants) का चुनाव होने वाला है. शो में अबतक अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), वरुण सूद (Varun Sood), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. इन सभी ने टॉप 5 में शामिल होने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.
शुक्रवार के एपिसोड में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने कंटेस्टेंट से कहा कि कल होने वाले फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट ही शामिल हो सकेंगे. फिनाले के लिए दिए गए टास्क के आखिरी राउंड में राहुल वैद्य ने अपना टास्क अबो्र्ट कर दिया. यह टास्क सबसे पहले विशाल आदित्य सिंह, वरुण सूद और राहुल वैद्य को दिया था. उन्हें जमीन से दूर हवा में लटकाएं हुए खंबे से रेंगते हुए उस पर लगाएं हुए फ्लैग को अपने साथ लेकर आखिर तक जाकर वहां से जंप मारनी थी. विशाल आदित्य सिंह और उनके बाद वरुण ने यह टास्क पूरा किया.