
Khatron Ke khiladi 11: सेमीफाइनल वीक में मजबूत कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर, नाम जानकर लगेगा Shock!
ABP News
इस हफ्ते खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 11) शो में कंटेस्टेंट को बॉल बास्केट खेलना था और पांच बॉल प्लेटफॉर्म से उठाकर बास्केट में डालनी थी.
Khatron Ke khiladi 11 Semi Final: खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) अब अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है. शो में अब तक काफी मुश्किल टास्क कंटेस्टेंट ने किए हैं और अब धीरे धीरे ये टास्ट मानसिक और शारीरिक रूप से और भी जोखिम भरे होते जा रहे हैं. इस हफ्ते शो में एक महत्वपूर्ण टास्क खेला गया जिसमें विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने हिस्सा लिया. टास्क के अंत में एक खिलाड़ी शो से बाहर हो गया और उस खिलाड़ी का नाम जानकर हर कोई दंग हो रहा है. खेला गया बास्केटबॉल टास्क इस हफ्ते शो में कंटेस्टेंट को बॉल बास्केट खेलना था और पांच बॉल प्लेटफॉर्म से उठाकर बास्केट में डालनी थी. इसे सबसे पहले खेलने आए विशाल आदित्य सिंह जिन्होंने 6 मिनट 12 सेकेंड का समय लिया। श्वेता तिवारी ने इस टास्क को 9 मिनट और 32 सेकेंड में पूरा करके दिखाया और अभिनव शुक्ला बॉल डालते उससे पहले ही कोर्ट पर गिर गए जिससे वो इस टास्क में परफॉर्म नहीं कर सके. लिहाजा अभिनव शुक्ला को शो से बाहर कर दिया गया है. और ये जानकर अभिनव के फैंस काफी दुखी हैं.More Related News