
Khatron Ke Khiladi 11: राहुल वैद्य ने किया शो के ऑनएयर होने का खुलासा, ऐसे जाहिर की अपनी एक्साइटमेंट
ABP News
टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग केपटाउन में शुरू हो चुकी है. कंटेस्टेंट राहुल वैद्य खुलासा किया है कि शो जुलाई से कलर्स पर ऑनएयर होगा.
बिग बॉस 14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों केपटाउन में हैं और एक अन्य रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए राहुल वैद्य और अन्य कंटेस्टेंट्स पिछले हफ्ते ही पहुंच गए थे. राहुल ने हाल में इंस्टाग्राम पर केपटाउन से एक नई तस्वीर शेयर की है और बताया है कि शो टीवी पर कब से ऑन एयर होगा. राहुल वैद्य ने अपने इस पोस्ट के जरिए बताया कि शो जुलाई में ऑनएयर होगा हालांकि उन्होंने किसी खास तारीख का को नहीं बताया है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"इस लाइफ टाइम एक्सपीरिएंस की कल शुरुआत की. इसे खतरों के खिलाड़ी कहा जाता हैं. यह समझ से परे है कि मैं इस अविश्वसनीय शो का हिस्सा बनकर कैसा महसूस कर रहा हूं."More Related News