
Khatron Ke Khiladi 11: टास्क करते हुए रोईं और चिल्लाईं Nikki Tamboli, देखें नए प्रोमो का वीडियो
ABP News
शो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग हाल ही में केप टाउन में खत्म हुई है.सोमवार को शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने रैपअप अनाउंस किया था. केपटाउन में 42 दिन के लंबे शेड्यूल के बाद 21 जून को शूट का पैकअप हो गया.
स्टंट बेस्ड रियलटी शो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11(Khatron Ke Khiladi 11) इस महीने के अंत तक टीवी पर प्रीमियर हो सकता है और मेकर्स इसके रोमांचक प्रोमोज रिलीज कर दर्शकों का उत्साह जगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में कलर्स टीवी ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें निक्की तंबोली कई तरह के सांप और कीड़ों के बीच परफॉर्म करती नज़र आ रही है. वह जोर से चिल्ला रही हैं और रो रही हैं. प्रोमो की शुरुआत में शो के होस्ट रोहित निक्की तंबोली का मज़ाक उड़ाते हुए चीखी तंबोली बोल रहे हैं, फिर निक्की को मकड़ियों, छिपकलियों और साँपों के बीच स्टंट परफॉर्म करते दिखाया जाता है. रोहित कहते हैं-ये है डर और डेयर का बैटलग्राउंड.वेलकम टू केपटाउन.More Related News