
Khatron Ke Khiladi 11: क्या देखकर डरीं Shweta Tiwari, आंखों से निकल आए आंसू, बोलीं - I Can’t Do It
ABP News
Khatron Ke Khiladi 11: खतरों के खिलाड़ी शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें श्वेता तिवारी डर का सामना करती नजर आ रही हैं लेकिन डर-डर कर. देखें वीडियो.
Khatron Ke Khiladi 11: खतरों के खिलाड़ी की केपटाउन में शूटिंग पूरी हो चुकी है. सभी के सभी कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं और लगभग डेढ़ महीने तक केपटाउन में रहने के बाद वापस इंडिया भी लौट चुके हैं. जल्द ही शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. लेकिन उससे पहले खतरों के खिलाड़ी के मजेदार प्रोमो(Khatron Ke Khiladi Promo) वीडियो सामने आए हैं जिनमें कोई बिजली के झटके खाता दिखाई दिया है तो कोई मगरमच्छ को हाथ में उठाए हुए. ऐसे में श्वेता तिवारी(Shweta Tiwari) के साथ आखिर ये क्या हुआ कि मोहतरमा की आंखों से आंसू निकल आए और उन्होंने कह दिया कि वो ये नहीं कर सकती हैं. दरअसल, खतरों के खिलाड़ी का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस श्वेता तिवारी स्टंट के दौरान रोती हुईं नजर आ रही हैं. वो हर बार काफी डरी हुई दिख रही हैं और कह रही हैं - I Can’t Do It.More Related News