
Khatron Ke Khiladi 11: केपटाउन में कंटेस्टेंट के साथ मस्ती कर रही हैं सना मकबूल, शेयर की तस्वीर
ABP News
टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर अब वायरल भी हो रही है. इसमें खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सभी सितारे बेहद खुश हैं.
टीवी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी का 11वां सीजन शुरू होने वाला है. शो की शूटिंग भारत से बाहर साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होगी. इसके लिए पूरी टीम भी केपटाउन पहुंच चुकी है. यहां से सितारों की तस्वीरे भी सामने आना शुरू हो गई है. ईद के खास मौके पर एक्ट्रेस सना मकबूल ने भी ये तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शो की पूरी टीम नजर आ रही है. सभी के चेहरे की खुशी बता रही है कि शूटिंग में सभी कंटेस्टेंट कितना एन्जॉय कर रहे हैं. सना मकबूल ने दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद और बाकि सदस्यों के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सना मकबूल ने कैप्शन दिया, 'आप सभी को ईद मुबारक, इस साल सभी को सेफ ईद की शुभकामनाएं.' इसके साथ सना मकबूल ने पहले ही बता दिया है कि उन सभी ने मास्क पहन रखा था, लेकिन फोटो क्लिक करवाने के लिए ही उतारा है.More Related News