
Khatron Ke Khiladi 11: आखिर किससे घबराए हैं कंटेस्टेंट, Shweta Tripathi, Rahul Vaidya, Divyanka Tripathi, Arjun Bijlani की उड़ी रातों की नींद
ABP News
खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) शो में जानवरों से लेकर करंट तक का सामना कर चुके कंटेस्टेंट किसी खास वजह से काफी परेशान और डरे हुए नजर आ रहे हैं.
Khatron Ke Khiladi Season 11: खतरों के खिलाड़ी एक फीयर फैक्टर शो है जिससे डर से लड़ा जाता है. लेकिन कंटेस्टेंट इस वक्त आखिर किस बात से इतने घबराए हैं कि उनकी रातों की नींद ही उड़ गई है. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से लेकर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) तक हर कोई काफी परेशान है. और तो और मगर रानी दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के भी पसीने छूट गए है. आखिर ये सबको हो क्या गया है. कम से कम दिव्यांका से तो ये उम्मीद नहीं थी. तो चलिए बताते हैं कि आखिर मामला है क्या. बस इस बात से डरे हैं सभी कंटेस्टेंटशो में जानवरों से लेकर करंट तक का सामना कर चुके कंटेस्टेंट किसी खास वजह से काफी परेशान और डरे हुए नजर आ रहे हैं. वो खास चीज है फीयर फंदा. यानि की खतरे की निशानी. जिसे मिलता है फीयर फंदा उसकी तो वाट लगनी तय ही समझिए. इसलिए हर कोई डर में है कि कहीं फीयर फंदा उसे ना मिल जाए. यही कारण है कि अब उन सभी की रातों की नींद और दिन का चैन सब कुछ लुट गया है.More Related News