Khatron Ke Khiladi: इस स्टार ने जीता पहला सीजन, जानिए किस देश में बस गई हैं और क्या करती हैं
ABP News
टीवी रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 11 वां सीजन शुरू हो चुका है. लोगों को कम पता है कि खतरों के खिलाड़ी की पहली विजेता इस इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं और सिंगापुर में रहती हैं.
टीवी रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 11वां सीजन (Khatron Ke Khiladi 11) शुरू हो चुका है. शनिवार को इसका पहला एपिसोड भी आ चुका है. इस बार खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के कैपटाउन में हो रहा है. मशहूर प्रोड्यूशर रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे हैं जबकि इस बार शो में श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, आस्था गिल, महक चहल, सना मकबूल, राहुल वैद्य, विशाल आदित्य सिंह, वरुण सूद, अभिनव शुक्ला स्टंट करते दिख रहे हैं. हर किसी को अभी से इस बात का इंतजार है कि इस बार का विजेता महिला बनेंगी या पुरुष. हालांकि इतने सालों बाद खतरों के खिलाड़ी के पहले सीजन के पहली विजेता को लोग भूल गए होंगे लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पहली विजेता आजकल इन लाइम लाइट से बहुत दूर हैंMore Related News