Kharmas 2021: 14 दिसंबर से लग जाएगी शुभ कार्यों पर रोक, खरमास के दुष्प्रभावों से बचने के लिए करें ये उपाय
ABP News
Kharmas 2021: हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है. 14 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है. इस दिन सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करता है. सूर्य की धनु राशि में गोचर की अवधि को खरमास कहा जाता है.
Kharmas 2021: हिंदू धर्म में खरमास (Kharmas 2021) का विशेष महत्व है. 14 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है. इस दिन सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करता है. सूर्य की धनु राशि में गोचर की अवधि को खरमास कहा जाता है. खरमास की शुरुआत दिसंबर के मध्य से शुरू होकर जनवरी के मध्य तक रहती है. बता दें कि किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों खासतौर से विवाह के लिए इसे शुभ नहीं माना जाता है. जब सूर्य वृश्चिक राशि से धनु राशि में गोचर करता है, तो उस अवधि को धनु संक्रांति या फिर खरमास संक्रांति (Kharmas Sankranti 2021) कहा जाता है.
क्या है खरमास की पौराणिक कथा (Kharmas Story)
More Related News