Khargone Voilence: रात में फैली पथराव की अफवाह, कलेक्टर-एसपी पहुंचे, भारी पुलिस फोर्स तैनात
AajTak
Khargone Voilence: गुरुवार देर रात खरगोन के आनंद नगर इलाके में पथराव होने की सूचना से अफरा तफरी मच गई. इसके चलते जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. हालांकि, यह सूचना सिर्फ अफवाह साबित हुई.
मध्य प्रदेश में हिंसा प्रभावित खरगोन में हालात सामान्य हो रहे हैं. लेकिन इस बीच अफवाहों का बाजार भी खूब गर्म है. गुरुवार रात ऐसी ही एक अफवाह सोशल मीडिया पर फैली की शहर के आनंद नगर इलाके में पथराव हो गया है. इसके चलते पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, आनंद नगर इलाके में पथराव की सूचना मिलते ही फौरन नवागत पुलिस अधीक्षक (SP) रोहित काशवानी और कलेक्टर अनुग्रहा पी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, लेकिन मौके कोई नहीं मिला. ऐतिहातन पुलिस फोर्स को स्टैंड बाय पर रखा गया है. साथ ही इलाके के वीडियो फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं.
एसपी काशवानी ने खरगोन दंगों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का हाथ होने या फंडिंग को लेकर जांच कराने की बात कही है. बता दें कि मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्क्ष विष्णुदत्त शर्मा ने खरगोन दंगों में पीएफआई की संलिप्तता की आशंका जाहिर की थी.
उधर, दंगा प्रभावित शहर में चार दिनों के बाद गुरुवार सुबह 10 बजे से कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं को राशन की खरीदारी करते देखा गया.
गौरतलब है कि रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद रविवार शाम को खरगोन शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके साथ ही पूरे शहर के संवेदनशील इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. वहीं, हिंसा मामले में 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और अब तक 148 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...