![Khargone Violence: खरगोन हिंसा के दौरान एसपी पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी वसीम उर्फ मोहसीन गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/d58a13aa45077a4e2d28de044a84f2ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Khargone Violence: खरगोन हिंसा के दौरान एसपी पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी वसीम उर्फ मोहसीन गिरफ्तार
ABP News
Khargone Clashes : खरोगन में रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में एसपी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी ने बताया कि आरोपी का नाम वसीम उर्फ मोहसीन है.
Khargone Violence: खरोगन में रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में एसपी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी तिलक सिंह ने बताया कि एसपी पर गोली चलाने वाले आरोपी का नाम वसीम उर्फ मोहसीन है. मोहसीन संजय नगर वाली गली का रहने वाला है. हम इसे रिमांड पर लेने की कोशिश में हैं ताकि इससे पूछताछ की जा सके. बता दें कि हिंसा के दौरान आऱोपी ने खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाई थी जो उनके पैर में लगी थी.
भागने की फिराक में था
More Related News