
KGF2 से Brahmastra तक, 2022 में रिलीज़ होने वाली हैं ये 7 बड़ी फिल्में, जिनका पब्लिक कर रही है बेसब्री से इंतज़ार
ABP News
थिएटर्स बंद होने की वजह से कई फिल्मों की रिलीज़ टल चुकी है. हर कोई चीज़ें बेहतर होने का इंतज़ार कर रहा है. आज हम उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी रिलीज़ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
These big films to be released in 2022: नए साल की शुरूआत भी पैंडेमिक के साथ ही हुई, अभी भी कोरोना का कहर बरकरार है. थिएटर्स एक बार फिर बंद हो चुके है लेकिन लोगों का मनोरंजन जारी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कई फिल्म रिलीज़ हो चुकी हैं और कुछ होने वाली हैं. लेकिन लोग अभी भी कुछ फिल्म को बिग स्क्रीन पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं. थिएटर्स बंद होने की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ टल चुकी है. मगर हर कोई चीज़ें बेहतर होने का इंतज़ार कर रहा है. आज हम उन फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी रिलीज़ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
RRR: डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म में राम चरण, NTR Jr., अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल 7 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन पैंडेमिक के कारण थिएटर्स बंद हुए और फिल्म की रिलीज़ भी टल गई. अभी तक RRR की नई रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है.