KGF Chapter 2: 'केजीएफ चैप्टर 2' के सिनेमैटोग्राफर के कायल हुए संजय दत्त, फोन पर की जमकर तारीफ
ABP News
KGF Chapter 2: एक तरफ जहां, भाषा को लेकर उत्तर और दक्षिण के बीच विवाद चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर इन सब की बीच केजीएफ टीम सफलता का जश्न मना रही है.
KGF Chapter 2: एक तरफ जहां, भाषा को लेकर उत्तर और दक्षिण के बीच विवाद चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर इन सब की बीच केजीएफ टीम सफलता का जश्न मना रही है. 'केजीएफ चैप्टर 2' के स्टार सिनेमाटोग्राफर भुवन गौड़ ने खुलासा किया कि दिग्गज बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने फोन पर उनके काम की सराहना की है.
उन्होंने कहा, वरिष्ठ अभिनेता संजय दत्त ने फोन कर मेरे काम की सराहना की. संजय दत्त जब भी फोन करते हैं तो मुझे 'बू' कहकर संबोधित करते हैं. वह पूछते हैं कि आप कैसे हैं बू. अब तक, वह मुझे 10 से ज्यादा बार फोन कर चुके हैं. उन्होंने आगे कहा, संजय दत्त जब भी फोन करते हैं तो कहते हैं कि बहुत अच्छा दिखाया मुझे. संजय दत्त जब भी याद करते हैं, मुझे फोन करते हैं.