
KGF 2 Release Date: अब इस दिन सिनेमाघर में रिलीज होगी 'केजीएफ 2', मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर
ABP News
इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. फिल्म अब अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी. मेकर्स समेत इसकी कास्ट ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी दी है.
मच अवेटेड फिल्मों में से एक 'केजीएफ 2' के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. इसकी रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है. फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है. फिल्म के पहले पार्ट ने ऑडियंस पर जादू चलाया था और लोग फिल्म के लीड एक्टर यश के दीवाने हो गए. यश ने फिल्म में रॉकी का किरदार निभाया था. 'केजीएफ चैप्टर 1' साल 2018 में रिलीज हुई थी और तब से फैंस इसके दूसरे पार्ट के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रक्षाबंधन के पावन मौके पर 'केजीएफ चैप्टर 2' के मेकर्स और कास्ट ने फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है. फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।More Related News