KGF 2 Box Office: यश की 'केजीएफ 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 18वें दिन की दमदार कमाई
ABP News
KGF 2 Box Office Collection Day 18: केजीएफ चैप्टर 2 ने 18वें दिन रविवार को 9.27 करोड़ रुपये का ज़बरदस्त कारोबार किया है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 369.58 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है.
KGF 2 Box Office Collection Day 18: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. दर्शकों पर इस फिल्म का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. तीसरे हफ्ते में भी लोग इस फिल्म को देखने थिएटर पहुंच रहे हैं. तीसरे हफ्ते के वीकेंड में फिल्म ने शानदार कारोबार किया है और अब ये फिल्म तेज़ी से 400 करोड़ रुपये के क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 ने 18वें दिन रविवार को 9.27 करोड़ रुपये का ज़बरदस्त कारोबार किया है. इससे पहले फिल्म ने तीसरे हफ्ते के वीकेंड पर शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये और शनिवार को 7.25 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 369.58 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है.