
KGF 2 की कामयाबी के पीछे यश का है बड़ा हाथ, जानें कैसे उन्होंने रचा ये बड़ा इतिहास
ABP News
केजीएफ 2 अब तक 29 रिकॉर्ड तोड़ चुकी है लेकिन ये आंकड़ा कुछ भी नहीं. असली चीज जो यश ने तोड़ी है वो ये भ्रम कि कोई काम मुश्किल होता है.
केजीएफ चैप्टर 2...वो फिल्म जो कामयाबी की ऐसी कहानी लिख रही है कि इससे पहले ऐसा कमाल बॉक्स ऑफिस पर दिखा ही नहीं. फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. इतने रिकॉर्ड बना रही है कि अब रिकॉर्ड शब्द भी छोटा लगने लगा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रॉकिंग स्टार यश की वजह से कैसे केजीएफ बनी. यश इस फिल्म के सिर्फ एक्टर नहीं हैं. इस फिल्म की आत्मा हैं. इस फिल्म के वो सूत्रधार हैं जो अगर नहीं होते तो केजीएफ नाम का तूफान शायद उठता ही नहीं.
एक वक्त था जब यश ने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म Kallara Santhe को प्रमोट करने के लिए ऑटो चलाया था. उस वक्त यश को कोई ठीक से नहीं जानता था. किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन यश नाम का ये तूफान हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्टार बन जाएगा और सिर्फ स्टार या सुपरस्टार नहीं एक Phenomenon बन जाएगा.