
Kerala Unlock: रेस्टोरेंट और बार खुलेंगे, 50 प्रतिशत ग्राहकों को ही मिलेगी अनुमति
NDTV India
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,671 नये मामले सामने आये एवं 120 रोगियों की जान चली गयी. अबतक 46,13,964 लेाग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 24,248 ने जान गंवायी है.
केरल (Kerala) में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में गिरावट आने और लक्षित जनसंख्या में 90 प्रतिशत से अधिक को टीके की पहली खुराक लग जाने के बाद राज्य सरकार ने शनिवार को पाबंदियों में ढील (Unlock) दी तथा रेस्तरां एवं बार को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति देने का फैसला किया. उच्च स्तरीय कोविड-19 आकलन बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि इनडोर स्टेडियम एवं स्वीमिंग पुल पूर्ण रूपेण टीकाकरण से गुजर चुके कर्मियों के साथ खुल सकते हैं.
More Related News