Kerala SSLC Result 2021: केरल SSLC 10वीं का रिजल्ट कल जारी होगा, ऐसे करें चेक
The Quint
DHSE Kerala SSLC result 2021 date and time: केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट कक्षा 10वीं का रिजल्ट कल 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे जारी करेगा. Kerala Secondary School Leaving Certificate class 10th result will be released tomorrow, July 14, at 2 PM.
Kerala SSLC result 2021: केरल शिक्षा विभाग कल केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) कक्षा 10वीं का रिजल्ट कल 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे जारी करेगा. रिजल्ट केरल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार केरल की परीक्षा में 4.12 लाख छात्र शामिल हुए. केरल शिक्षा विभाग ने कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 8 से 28 अप्रैल तक आयोजित की थी. केरल सरकार ने कोविड के चलते SSLC या कक्षा 10 के छात्रों के लिए इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) प्रैक्टिकल एग्जाम रद्द कर दिया था.ADVERTISEMENTकेरल एसएसएलसी (कक्षा 10) के प्रश्नपत्रों की मूल्यांकन प्रक्रिया 7 जून से शुरू हुई थी. मूल्यांकन करने वाले सभी शिक्षकों को कोविड का टीका लगाया गया था.ADVERTISEMENTKerala SSLC result 2021: रिजल्ट यहां चेक करेंरिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले केरल शिक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट keralapareekshabhavan.in, sslcexam.gov.in पर जाएं.अब रिजल्ट वाले पेज पर जाएं.केरल कक्षा 10 के एडमिट कार्ड पर दी गई जन्म तिथि और रोल नंबर दर्ज करें.सबमिट पर क्लिक करेंआपके सामने केरल कक्षा 10 SSLC परिणाम 2021 आ जाएगा.भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके रख लें.ADVERTISEMENTPublished: 13 Jul 2021, 3:55 PM IST...More Related News