Kerala Lockdown: केरल ने 5 से 9 जून तक लगाए नए प्रतिबंध, जानिए अब क्या-क्या बदला है
ABP News
केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,853 नए मामले आए, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से प्रभावित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25.54 लाख हो गई.वर्तमान में राज्य में 1.84 लाख लोग उपचाराधीन हैं. राज्य में हॉट स्पॉट की सूची से छह क्षेत्रों को हटाए जाने से इसकी कुल संख्या 871 रह गई है.
Kerala Lockdown: केरल में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद राज्य सरकार ने अब संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में थोड़ी ढील दी है. 5 से 9 जून तक लगाए गए नए प्रतिबंधों के मुताबिक अब जिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित करने की अनुमति दी गई है, उन्हें शुक्रवार से सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काम करने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि ये शनिवार से बुधवार तक बंद रहेंगे. इसके अलावा केवल आवश्यक वस्तुओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए सामान और निर्माण सामग्री बेचने वाली दुकानों को उस विशेष समय अवधि के दौरान खोलने की अनुमति होगी. केरल सरकार पिछले दो सप्ताह से राज्य में परीक्षण सकारात्मकता दर को लेकर चिंतित है.More Related News