
Kerala Flood Update: केरल में भारी बारिश-बाढ़ से बिगड़ रहे हालात, गृहमंत्री बोले- हम नजर बनाए हुए हैं, हर संभव मदद करेंगे
ABP News
गृहमंत्री अमित शाह ने कर रहा है कि हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी.
नई दिल्ली: केरल के दक्षिण और मध्य हिस्से में भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर अचानक आई बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. कई स्थानों पर भूस्खलन से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन लोग लापता हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कर रहा है कि हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी.
गृहमंत्री ने ट्वीट किया, ''हम भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं. केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी. बचाव कार्यों में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमें पहले ही भेजी जा चुकी हैं. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.''