
Kerala election results 2021 updates: केरल में क्या पिनराई विजयन फिर बनेंगे मुख्यमंत्री?
NDTV India
Kerala Election Results 2021 Updates: केरल में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों (Kerala Assembly Election 2021) के लिए रविवार को कोविड-19 (Covid-19) दिशानिर्देशों के तहत मतगणना (Kerala Assembly Election results) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Kerala Election Results 2021 Updates: केरल में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों (Kerala Assembly Election 2021) के लिए रविवार को कोविड-19 (Covid-19) दिशानिर्देशों के तहत मतगणना (Kerala Assembly Election results) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन' ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं. केरल में 633 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.More Related News