Kerala Covid Guidelines: केरल में होटल-रेस्टोरेंट जाने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगना जरूरी, सरकार ने गाइडलाइंस बदलीं
ABP News
Kerala: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को नए नियमों को लेकर जानकारी दी है. हालांकि फिलहाल 18 साल से कम उम्र के लिए अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है इसलिए ये नियम इनपर नहीं लागू होगा.
Kerala: केरल इस समय कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. कोविड के बढ़ते मामलों के चलते केरल सरकार ने यहां कोविड-19 की गाइडलाइंस में कुछ बदलाव का एलान किया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि, राज्य में होटल, रेस्टोरेंट और बार में उन्हीं लोगों को आने की इजाजत होगी जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके होंगे. साथ ही राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट और बार में काम करने वाले लोगों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए. हालांकि फिलहाल 18 साल से कम उम्र के लिए अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है इसलिए ये नियम इनपर नहीं लागू होगा.
साथ ही मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी की क्षमता के साथ ऑपरेट कर सकते हैं. लेकिन इस दौरान इन जगहों पर एसी चलाने की इजाजत नहीं होगी और वेंटिलेशन के लिए खिड़की-दरवाजे खुले रखना अनिवार्य होगा. इसके अलावा राज्य में इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूलों को भी खोलने की इजाजत दी गई है. हालांकि यहां आने के लिए भी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य होगा.