Kerala COVID 19 Cases: केरल में तीन महीने बाद आज आए कोरोना के 30 हजार से अधिक नए केस, 215 मरीजों की मौत
ABP News
Kerala COVID 19 Cases: केरल में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 31,445 नए केस की पुष्टि हुई है. इतने ही समय में 20,271 मरीज संक्रमण से उबरे हैं.
Kerala COVID 19 Cases: केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. राज्य में बुधवार को तीन महीने के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 19 फीसदी हो गयी है. केरल में शनिवार को 17,106, रविवार को 10,402, सोमवार को 13,383 और मंगलवार को 24,296 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केरल में 24 घंटे में 31,445 नए मामले सामने आए और इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 38,83,429 हो गई. वहीं इतने ही समय में कोरोना से संक्रमित 215 मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 19,972 हो गई. इस समय राज्य में 1,70,292 मरीजों का इलाज चल रहा है.More Related News