![Kerala Coronavirus Update: केरल में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 30 हजार से ज्यादा नए केस और 181 मरीजों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/8f533b67e49eb28acc2d1d173a485253_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kerala Coronavirus Update: केरल में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 30 हजार से ज्यादा नए केस और 181 मरीजों की मौत
ABP News
Kerala Coronavirus Update: केरल में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़कर 42 लाख 83 हजार के पार पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में केरल में 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 17.63 फीसदी है.
Kerala Coronavirus Update: केरल में बुधवार को कोविड-19 के 30,196 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,83,494 हो गयी जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. राज्य में लगातार पांच दिनों तक दैनिक नये मामलों की संख्या 30 हजार से कम रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर वह 30 हजार को पार कर गयी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,71,295 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 17.63 फीसदी हो गयी है. संक्रमण दर घटकर 16 फीसद के नीचे चली गयी थी जो बुधवार को बढ़कर 17.63 फीसदी हो गयी. राज्य में अब तक 3,28,41,859 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.More Related News