Kerala Coronavirus Cases: केरल में कोरोना के कम होते मामलों से राहत, लेकिन आने वाले त्योहारों को लेकर सरकार ने किया अलर्ट
ABP News
Kerala Coronavirus Cases: आईसीएमआर के DG बलराम भार्गव ने कहा कि हम केरल मे कोरोना के कम होते मामलों को देख रहे हैं. अन्य राज्य भी भविष्य में बढ़ते मामलों को टालने की राह पर हैं.
Kerala Coronavirus Cases: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी होती हुई दिख रही है, खासकर केरल में, जहां पर कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि संक्रमण की रफ्तार भविष्य में न बढ़े. स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान गुरूवार को आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि हम केरल मे कोरोना के कम होते मामलों को देख रहे हैं. अन्य राज्य भी भविष्य में बढ़ते मामलों को टालने की राह पर हैं.
हालांकि, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में त्योहार आ रहे हैं और ऐसें में लोगों का जमावड़ा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या का घनत्व बढ़ने से संक्रमण फैलने के अनुकूल वातावरण बनता है. बलराम भार्गव ने कहा कि इस वक्त की जरूरत है- वैक्सीन लेना, कोविड-19 से संबंधित सही व्यवहार करना, अगर जरूरी हो तो ही यात्रा करना और जिम्मेदारी से उत्सव मनाना.