![Kerala में Corona के सभी रिकॉर्ड टूटे, आज आए 55 हजार से अधिक मामले, संक्रमण दर 44 फीसदी के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/3f25d601abd40f9babeef729d616aab4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kerala में Corona के सभी रिकॉर्ड टूटे, आज आए 55 हजार से अधिक मामले, संक्रमण दर 44 फीसदी के पार
ABP News
Kerala Corona Updates: केरल में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 70 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 30,226 लोग संक्रमण से उबरे हैं.
COVID 19 Cases In Kerala: केरल (Kerala) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 55475 नए मामले सामने आए हैं, जो राज्य में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक मामले हैं. 55475 में से एर्नाकुलम में सबसे अधिक 9405, तिरुवनंतपुरम में 8606 और त्रिशूर में 5520 मामले आए हैं. संक्रमण की दर बढ़कर 44 प्रतिशत से अधिक हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 30,226 लोग संक्रमण से उबरे हैं और 70 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 52,141 मरीजों की मौत हुई. इस समय 285365 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें से केवल 3.8 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं.
More Related News